दीपिका और रणवीर की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को ही दोनों आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे के हो गए हैं। दोनों ने कोंकणी रीति रिवाज से सगाई की जबकि 13 नवंबर को संगीत का कार्यक्रम हुआ। सगाई की रस्मों की शुरुआत दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण ने की। कोंकणी रीति रिवाज के मुताबिक लड़की के पिता लड़के को नारियल देते हैं और परिवार में स्वागत करते हैं। इस बात की पुष्टि रणवीर की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने ट्वीट कर बताया कि 'कोई फोटो नहीं है लेकिन दोनों साथ में शानदार थे। अपने आंसू रोक नहीं पा रही हूं। ये खुशी के हैं।' दरअसल, दीपिका और रणवीर अपनी शादी की सभी रस्मों को बेहद निजी रखना चाहते हैं इसलिए उन्होंने मेहमानों से फोन नहीं लाने की अपील की थी।
इस शादी में शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली और फराह खान समेत 40 लोग शामिल हुए। दोनों की शादी पहले कोंकणी रीति रिवाजों के साथ हुई। दोनों की शादी में शरीक होने वाले ज्यादातर मेहमान उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही थे।
दीपिका और रणवीर सिंह की शादी से पहले इन दोनों के रिसेप्शन कार्ड ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कार्ड के वायरल होते ही इन दोनों की रिसेप्शन तारीख भी सामने आ गई हैं। शादी की तरह ही यह दोनों 2 बार रिसेप्शन दे रहे हैं। शादी के बाद दीपिका-रणवीर पहला रिसेप्शन बैंगलुरु में 21 नवंबर को देंगे। तो वहीं दूसरा रिसेप्शन मुंबई में 28 नवंबर को रखा गया है। दीपिका और रणवीर ने वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने वाले मेहमानों के सामने एक शर्त रखी है। रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका और रणवीर ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों से निवेदन किया है वह गिफ्ट के तौर एनजीओ को डोनेशन दे सकते हैं। इस एनजीओ का नाम द लिव लव लाइफ फाउंडेशन है।
तस्वीरों को यहाँ देखे इन्स्टाग्राम पे http://www.instagram.com/magicaldeepikapadukone
|