एक अनोखी प्रेम कहानी पर बन रही भोजपुरी फिल्म लागल रहा बताशाके पहले चरण की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग बिहार और उत्तर प्रदेश में होगी. इस फिल्म में पहली बार यू-ट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे के साथ बताशा चाचामनोज टाइगर नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन के बैनर तले की जा रही है.फिल्म लागल रहा बताशा के निर्माता संजीव कुशवाहा और निर्देशक आलोक सिंह ने पटना में बताया कि भोजपुरी सिनेमा में नया परिवर्तन करने के सार्थक प्रयास को अमली जामा पहनाना हमारा उद्देश्य है, जिसके लिए हम यह प्रयास कर रहे हैं. पहली बार फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आने वाले संजीव कुशवाहा ने कहा, हमारी कोशिश भोजपुरी सिनेमा को साफ-सुथरी मनोरंजक फिल्म देना है, जो पूरे परिवार के साथ देखी जा सके. इसके जरिए हम इसी परिवर्तन की पहल कर रहे हैं.उन्होंने कहा, द्विअर्थी संवादों और गीतों वाली फिल्मों के कारण आज भोजपुरी सिनेमा की बहुत बदनामी होती है, मगर हम इसे अपनी फिल्म से बदलेंगे.
|