जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बकरवाल समुदाय की 8साल की लड़की के साथ गैंगरेप और जघन्य हत्या पर बॉलीवुड के सितारे गुस्से में हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने बच्ची और उसके परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम चलाई है । पिछले दो दिनों से बॉलीवुड सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं ।
बॉलीवुड के कई सितारों ने ट्विटर पर घटना को बेहद शर्मनाक बताया है। सोनम कपूर ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए टि्वटर पर एक पोस्ट शेयर की है। जिस पर एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने सोनम पर सांप्रदायिक मोड़ देने का गंभीर आरोप लगाया। सोनम का बच्ची और उसके परिवार को इंसाफ दिलाने के इस मुहिम का एक्ट्रेस कोएना मित्रा को बिल्कुल पंसद नहीं आया। कोएना ने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर ही सोनम को लताड़ लगाई ।
सोनम एक हाथ में एक नोट लेकर खड़ी हैं । नोट पर लिखा है, मैं हिंदुस्तान हूं और मैं शर्मिंदा हूं,हमें अपनी बच्ची के लिए इंसाफ चाहिए 8 साल की बच्ची का गैंग रेप और मर्डर देवी के स्थान पर किया है । इस मामले में सोनम ने पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया है । सोनम के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कोएना ने बच्चियों के साथ हुए रेप के कुछ आंकडो़ं को कोएना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया । और सोनम को टैग करते हुए पूछा- कोई कमेंट? आपने एक घिनौने अपराध के खिलाफ आवाज उठाई जिसकी मैं इज्जत करती हूं ,लेकिन इसे आपने सांप्रदायिक मोड़ दे दिया है , हमें इन सभी के लिए शर्मिंदा होने की जरूरत है, कोएना ने आगे लिखा है कि- सिर्फ इस रेप के लिए सभी धर्मों को जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है ये सब पीडि़त भी हमारे है।कोएना ने पोस्ट के जरिए हाल ही में हुए रेप केस आंकड़े को शेयर करते हुए कहा कि , वाकि रेप केसों में ऐसी मीडिया कवरेज क्यों नहीं मिली जो कठुआ रेप केस को मिली है।
|