जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रॉडक्शन की फिल्म राजीका ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और विकी कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस ट्रेलर ने रिलीज होते ही फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। बॉलिवुड के बड़े सिलेब्रिटीज इस ट्रेलर को देखकर इसी बेहद तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म राजीका डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है। यह फिल्म हरिंदर सिक्का की नॉवल कॉलिंग सहमतपर आधारित है। फिल्म में आलिया ने एक ऐसी कश्मीरी लड़की सहमत की भूमिका निभाई है जो जासूसी करने के लिए एक पाकिस्तानी सैनिक अधिकारी (विकी कौशल) से शादी कर लेती है। पूरी फिल्म सहमत की इसी जिंदगी पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ज्यादातर बॉलिवुड सिलेब्स इसकी अच्छी स्टोरीलाइन और आलिया की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। स्टार्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ में काफी पोस्ट्स किए हैं। इन स्टार्स में भूमि पेडनेकर, शाहिद कपूर, ईशा गुप्ता, डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी, फैशन डिजाइनर मसाबा मैंटेना जैसे लोग शामिल हैं। बता दें कि फिल्म राजीका डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है और इसे विनीत जैन, करण जौहर, हिरू जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रड्यूस किया है। यह फिल्म 11 मई 2018 को थिअटर्स में रिलीज होगी।
|