टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी 2बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। 3 दिन में ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। पहले वीकेंड पर ही फिल्म ने 73 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। दोनों ही लीड ऐक्टर्स की काफी तारीफ हो रही है। खासकर, टाइगर श्रॉफ की तारीफ आम दर्शकों से लेकर बॉलिवुड के जाने माने ऐक्टर्स ने भी की। टाइगर फिल्म के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। जहां फैन्स टाइगर की फिल्म के लिए सिनेमाघरों में भीड़ लगाए हैं, वहीं इन फैन्स को टाइगर धन्यवाद देने से नहीं चूके। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो अपलोड किया है जिसमें वह अपने फैन्स को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कर रहे हैं।
शुक्रवार को टाइगर की फिल्म बागी 2 रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले ही दर्शकों ने बड़ी संख्या में अडवांस बुकिंग कराई थी। बॉक्स ऑफिस पर बागी 2 के लिए यह जबरदस्त अचीवमेंट है कि फिल्म ने यूपी और बिहार के कुछ जगहों पर बाहुबली 2 की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है।
|