रेड फिल्म 80 के दशक में घटी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी है, जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा रेड डाली जाती है. इसे सबसे लम्बी चलने वाली रेड भी कहा जाता है. फिल्म की कहानी में अमय पटनाइक (अजय देवगन) अपनी पत्नी (इलियाना) के साथ ट्रांसफर होकर लखनऊ आते हैं जहां उन्हें पता लगता है उसी इलाके के सांसद और बाहुबली ताऊ जी के पास काले धन का अंबार है. लेकिन ताऊजी पर हाथ डालने से पहले अमय को सोचना पड़ेगा क्योंकि ताऊजी कोई मामूली इंसान नहीं है, लेकिन ईमानदार और बहादुर अमय पटनाइक रेड डालने के लिए निश्चय कर लेता है.
फिलहाल इस फिल्म में और क्या-क्या बीतता है और रेड के दौरान क्या होता है, यह तो आपको फ़िल्म ही बताएगी.
कास्ट एंड क्रू
एक्टर्स: अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल
डायरेक्टर: राजकुमार गुप्ता
राइटर: रितेश शाह
बैकग्राउंड स्कोर: अमित त्रिवेदी
म्यूजिक कम्पोजर: तनिष्क बगचि
|