मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो आए दिन अपने ट्वीटर एकाउन्ट पर कोरोना योद्धाओं के लिए पोस्ट लिखकर उनको धन्यवाद दे रहे हैं तो कभी लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सभी जरुरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी। वहीं अब बिगबी अमिताभ बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीट कर बधाई दी हैं। आइए जानते हैं कि कोरोनावायरस के इस संकटकाल में अमिताभ बच्चन ने आखिर किस बात पर पीएम मोदी को बधाई दी और उनकी प्रशंसा की?
अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी को इस उपलब्धि के लिए दी बधाई
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने बुधवार को भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आयुष्मान भारत स्कीम की सफलता पर बधाई दी। क्योंकि भारत सरकार की आयुष्मान भारत स्कीम से फायदा उठाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ पार चुकी है। बिग बी ने अपने इस ट्वीट को पीएमओ को भी टैग किया हैं।
|