बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते दिनों ही फिल्म ठाकरे में नजर आए थे। फिल्म में नवाज की एक्टिंग फिर से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी। नवाज की जोड़ी अबतक राधिका आप्टे के साथ खूब पसंद की गई है। दोनों ही एक्टिंग के खिलाड़ी माने जाते है। एक तरफ जहां राधिका अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं तो वहीं नवाज भी अपनी एक्टिंग की अलग छाप छोड़ चुके हैं।
जल्द ही दोनों की जोड़ी फिर से दिखने वाली है। दरअसल दोनों रात अकेली है नाम की फिल्म में दिखने वाले है। जिसकी शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। ये जानकारी नवाज ने सोशल मीडिया पर दी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''रात अकेली है की शूटिंग पूरी। हनी त्रेहान के डायेरक्टोरियल डेब्यू फिल्म में साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा।'' फोटो में एक क्लैप बोर्ड नजर आ रहा है जिस पर फिल्म का नाम लिखा है। फिल्म में नवाज और राधिका आप्टे मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म में श्वेता त्रिपाठी शर्मा भी नजर आएंगी। रात अकेली है एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है।
|