साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म पेट्टा को पाइरेसी साइट तमिलराकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। ऑनलाइन लीक किए जाने से निर्माताओं को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पेट्टा 10 जनवरी को ही रिलीज हुआ था। रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद तमिलरॉकर्स ने पेट्टा को ऑनलाइन लीक कर दिया। पेट्टा में रजनीकांत के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दमदार किरदार में हैं। डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज की इस फिल्म में एक्शन और ड्रामा भरपूर है। रजनीकांत की फिल्म होने के कारण इसे बंपर हिट होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
लेकिन तमिलराकर्स 2019 द्वारा लीक किए जाने से निर्माता-निर्देशक चिंता में हैं। बता दें कि पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स पिछली कई बड़ी फिल्मों को लीक कर चुका है।रीलिजिंग के साथ ही ऑनलाइन लीक किए जाने का असर फिल्म के कारोबार पर पड़ता है। ऐसी चर्चा थी कि पेट्टा को रिलीज होने के साथ ही तमिलराकर्स ऑनलाइन लीक कर देगा। जो अब सच साबित हुई। इस बात से रजनीकांत के फैंस खासे परेशान है। थलाइवा के फैन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो पेट्टा को सिनेमाघरों में जाकर देखें।
पेट्टा से पहले रजनीकांत की दो बड़ी फिल्में 2.0 और काला को भी तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया था। अक्षय कुमार और रजनीकांत की साइंस फिक्सन फिल्म 2.0 को ऑनलाइन लीक किए जाने से बचाने के लिए निर्माताओं ने खासी मशक्कत की थी। लेकिन इसके बाद भी तमिलरॉकर्स ने सुरक्षा को धता बताते हुए 2.0 को ऑनलाइन लीक कर दिया था।
|