भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत के एक दल ने बीती शाम यानी मंगलवार को मुंबई में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से इस मुलाकात में अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर शामिल हुए। पीएम के सामने सभी ने मनोरंजन उद्योग के लिए जीएसटी की दरें कम और एक समान रखने की मांग की।
इस ने दल ने भारत को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के पीएम मोदी के विजन का पुरजोर समर्थन किया। साथ ही दल भारत में मीडिया और मनोरंजन के विस्तार के बारे में भी एक खाका दिखाते हुए कहा कि ये इंडस्ट्री देश में पीएम के सपने को पाने में सार्थक भूमिका निभा सकती है। वहीं इस दल के सभी बातें सुनकर पीएम मोदी ने कहा, भारतीय मनोरंजन जगत को पूरा विश्व जानता है। वैश्विक स्तर पर भारत का नाम ऊंचा करने में इसका बहुत बड़ा हाथ है।
मैं आप सभी को आश्वासन देता हूं कि केंद्र सरकार मीडिया और मनोरंजन जगत की हर संभव सहायता करेगी और उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा। वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का शुक्रिया करते हुए कहा, हमें लंबे समय तक सुनने के लिए और समय निकालने के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद, हमारी इंडस्ट्री से संबंधित मुद्दों पर चर्चा और सुझावों के सकारात्मक विचार को आश्वासन दिया। वहीं इस बात की जानकारी नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर भी दी गई है। बता दें कि इससे पहले भी दल ने अक्टूबर में मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी।
|