मलयालम फिल्म ओरू अदार लव के एक छोटे से वीडियो से इंटरनेट सेंसेशन बनीं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर पर लगाए गए सभी केस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट की अगली कार्यवाई तक प्रिया प्रकाश के खिलाफ किसी भी मामले के तहत कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकेगी. हाल ही में प्रिया प्रकाश अपने खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक केस को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं. प्रिया प्रकाश के वायरल हुए गाने के खिलाफ हैदराबाद में शिकायत दर्ज हुई थी.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार याचिका में कहा गया है कि मलयालम फिल्म ओरु अडार लव के गाने मनिक्या मलारया पूवीपर उठा विवाद बेमतलब है. ये मालाबार क्षेत्र के मुस्लिमों का एक लोकगीत है. इसमें पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी खदीजा के प्रेम की तारीफ की गई है. याचिका के मुताबिक गाना 1978 में कवि पीएमए जब्बार ने लिखा था. 40 साल से केरल के मुसलमान इस गाने को खुशी खुशी गाते हैं. सारा मसला गैर मलयालम भाषी लोगों की समझ का है. उन्होंने गाने का गलत अर्थ लगाया और केस दर्ज कराने शुरू कर दिए.प्रिया ने कहा है हमारे जैसे लोग जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत की है, उनके लिए ऐसी चीजें बहुत तनावपूर्ण होती हैं, मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खुश हूं। मैं सबको इसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगी।
बता दें कि प्रिया प्रकाश की पॉपुलरटी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्हें 6लाख से ज्यादा फॉलोअर सिर्फ एक दिन में मिले हैं. प्रिया प्रकाश वारियर के एक ही दिन में 605हजार फॉलोअर बढ़ गए हैं. इस समय प्रिया के इंस्टाग्राम पर 1.7मिलियन फॉलोअर हैं.
|