भारतीय सेना पर आधारित फिल्म अय्यारीइस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। फिल्म में आर्मी अफसर की कहानी को दिखाया गया। शूटिंग के दौरान अय्यारीकी स्टारकास्ट ने बीएसएफ जवानों के साथ समय बिताया, जिससे उनकी जिंदगी के बारे में गहराई से जानकारी मिल सके। अब ऐसा लग रहा है जवानों के साथ समय बिताने के बाद फिल्मी कलाकारों पर काफी असर पड़ा है। दरअसल, अय्यारी की एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा फिल्म से कमाई का कुछ हिस्सा शहीद जवानों के परिवारों को देंगी। पूजा चोपड़ा डिजिटल एप भारत के वीरके जरिए यह दान करेंगी जिससे शहीदों के परिवारों तक सीधे पैसा पहुंचे।भारत के वीरएप को लॉन्च करने के लिए एक्टर अक्षय कुमार ने पहल की थी। जिसके बाद इस एप को बनाया गया। बता दें कि इसकी लॉन्चिंग के वक्त गृह मंत्री राजनाथ सिंह खुद मौजूद थे। एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा ने बताया, फिल्म की शूटिंग के दौरान जब वह बीएसएफ जवानों के साथ थीं तो उन्हें कई किस्से सुनने को मिले कि किस तरह सेना के जवान अपने देश के लिए जान तक कुर्बान कर देते हैं। फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकूल प्रीत की बेहद शानदार केमिस्ट्री भी पहली बार नजर आ रही है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्स आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं मनोज बाजपेयी और पूजा चोपड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
|