हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के फैंस के लिए खुशखबरी है। अपने ठुमकों से पूरा गांव-शहर लूटने वालीं सपना अब बिग बॉस के बाद बॉलीवुड में एंट्री कर चुकीं हैं। फिल्म वीरे की वेडिंग में सपना का आइटम सॉन्ग गुरुवार को आउट हुआ। इस गाने में आपको सपना का चिर-परिचित हरियाणवी अंदाज देखने को मिलेगा। गाने के बोल हट्ट जा ताऊ है। सुनिधि चौहान की आवाज में सजा ये आइटम सॉन्ग चार्टबस्टर्स की लिस्ट में शामिल होने के लिए तैयार है। 2 मिनट 22 सेकेंड का यह वीडियो किसी प्राइवेट पार्टी पर फिल्माया गया है। जहां कॉकटेल पार्टी के बीच 1 मिनट का वीडियो खत्म होने के बाद सपना चौधरी की एंट्री होती है। पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल स्टारर यह फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी। बता दें कि वीरे दी वेडिंग से विवाद खत्म होने के बाद फिल्म 'वीरे की वेडिंग' का ट्रेलर बीते दिनों लॉन्च हुआ। फिल्म के ट्रेलर से वीरे की वेडिंग रोमांटिक-ड्रामा जॉनर की नजर आ रही है।
फिल्म के शीर्षक को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट से फिल्म के मेकर्स को झटका मिला था। सोनम कपूर स्टारर वीरे दी वेडिंग को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमे उनके साथ करीना कपूर खान भी हैं। फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर मिल कर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
|