सोशल मुद्दे पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं। पैडमैनने पहले दिन 10 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म को 35 फीसदी की बढ़त मिली थी। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और इन 6 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 59 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।रिलीज के 6वें दिन पैडमैन ने 7.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म का 6 दिन का कुल कलेक्शन इस तरह से 59.29 करोड़ के पार पहुंच चुका है। फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इस बात की जानकारी फिल्म एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर दी। फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।ट्रेड एक्सपर्ट ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि फिल्म की कमाई और रफ्तार पकड़ेगी। पैडमैनसंजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावतको कड़ी टक्कर दे रही है। 25 जनवरी को रिलीज हुई पद्मावतने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर245 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बता दें, पैडमैन का ओवरसीस ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 2.31 मिलियन डॉलर यानी 14.84 करोड़ रुपए रहा।ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथनम के जीवन और संघर्ष की कहानी पर आधारित है और मेंसुरेशन हाइजीन जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। मुख्य भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई है। फिल्म में अक्षय के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी हैं। फिल्म का निर्देशन आर बाल्कि ने किया है।