झारखंड प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 26/11/2018 को दूसरे दिन बाघमारा विधायक आवास के समक्ष खुले आसमान के नीचे पारा शिक्षक /शिक्षिकाएं एवं इनके परिवार के पत्नी/पति एवं बच्चों के साथ सैकड़ों के तादाद में धरना में डटे रहें। धरना स्थल पर विधायक जी स्वयं आकर पारा शिक्षक के प्रतिनिधि के साथ वार्ता किए जिसमें विधायक ने कहा कि बाघमारा में किसी भी पारा की बर्खास्तगी नहीं होगी और पारा शिक्षकों की मांग जायज है पारा शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए सार्थक प्रयास करूंगा अगर जरूरत पड़ी तो इन लोगो के हित के लिए विधायकी से त्यागपत्र भी दे सकता हूं। घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम की अध्यक्षता बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष बलराम महतो ने किया। तोपचाँची प्रखण्ड अध्यक्ष रमेश सिंह ने बैठक का संचालन किए। मुख्य रूप से उपस्थित धनबाद जिला वरीय उपाध्यक्ष चन्दन मोदक ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पुरी नही होती है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।
बाघमारा प्रखण्ड सचिव साजिद शेख़ ने कहा कि अगर एक भी पारा शिक्षक की बर्खास्तगी हुई तो उग्र से उग्र आंदोलन होगी।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित-
त्रिपुरारी पांडेय, दिलीप चंद्र, मोहीउद्दीन अंसारी, अभिलाषा झा, गंगाधर महतो,अल्पा देवी, पिंकी कुमारी, अशोक पासवान, उमाकांत तिवारी, उज्जवल कुमार शील, सर्वजीत पासवान,रियाजुल अंसारी, सुनिल महतो, सुरेन्द्र गिरि, अशोक ठाकुर, संजय महतो,धीरेन बाउरी,मो मेराजुद्दीन,महताब, गणेश रविदास, जगदीश रवानी, अमित कुमार,किरण सिंह, चंचला कुमारी, संतोष कुमार महतो, बिरेंद्र शर्मा, महेंद्र प्रसाद महतो,मो अख्तर हुसैन, कुलदीप तिवारी,पवन पाॅल, घनश्याम कुमार, शम्भु शरन,इरफान अहमद,राजु ठाकुर,अणुव्रत चन्द्र महतो,मनोज कुमार मंडल,भुनेश्वर महतो,पंकज महतो,पवन कुमार, धीरेन, इरशाद अहमद, अब्दुर रज्जाक, रेहान, इकबाल,मो हसीब,मो इस्लाम उल हक, त्रिपुरारी पांडेय, उत्तम गोस्वामी, ललित महतो एवं सैकडों पारा शिक्षक शिक्षिकाएं।
|