फाइल फोटो
धनबाद। छठ महापर्व पर शहरी क्षेत्र में मांस मछली की दुकानें दो दिन बंद रहेंगी। मंगलवार को प्रथम अर्घ्य और बुधवार को दूसरे अर्घ्य के दिन नगर निगम क्षेत्र में मांस, मछली और अंडा की दुकानें नहीं खुलेगी। नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप ने बताया कि धार्मिक भावना और आस्था को देखते हुए मांस की दुकानें बंद रखने का निर्देश जारी किया गया। छठ घाटों के आसपास और जिस रास्ते से छठ श्रद्धालु जाएंगे वहां वहां मांस की दुकानें बंद रहेंगी। मांस और मछली के विक्रेताओं से अपील की गई है कि दो दिनों तक दुकाने नहीं खोलें। इस संबंध में नगर निगम की जांच टीम भी निगरानी को निकलेगी। दुकान खुली रहने पर कार्रवाई की जाएगी।
शराब दुकानें बंद रखने की अपीलः नगर आयुक्त ने छठ को देखते हुए दो दिनों तक शराब की दुकान भी बंद करने की अपील की है।
|