जमुई:जिले के खैरा प्रखंड के गिद्धेश्वर जंगल में सर्च अभियान के दौरान गुरुवार की सुबह लगभग 5बजे नक्सलियों की तरफ से गोली चलाई जाने लगी, जिसके जवाब में कोबरा के जवानों ने भी गोलियां चलाईं। नक्सलियों की सुरक्षाबल से जबर्दस्त मुठभेड़ हुई है। बुधवार की देर रात से शुरू मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।मुठभेड़ की इस घटना में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन 207के एक जवान को नक्सलियों की गोली लगी है। जख्मी जवान का नाम शैल बासगी बताया गया है।घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए जवान को पटना रेफर कर दिया गया है।
बताते चलें कि पटना भेजने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली गई है।मुठभेड़ के दौरान गोली की आवाज जंगल में मधुमखियों ने भी कुछ जवानों को काट लिया।मिली जानकारी के अनुसार खैरा प्रखंड के गिद्धेश्वर जंगल मे नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद कोबरा ने बीती देर रात सर्च अभियान शुरू किया।
|