जमुई (सिमुलतला) : बिहार इंटरमीडिएट की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की कुसुम कुमारी ने आर्ट्स में स्टेट टॉपर व साइंस में अभिनव आदर्श ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. दोनों संकायों से विद्यालय के कुल सात छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनायी है. परीक्षाफल से एक बार पुनः सिमुलतला आवासीय विद्यालय का नाम पूरे स्टेट की सुर्खियों में छा गया है.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय की कुल चार छात्राओं ने आर्ट्स की परीक्षा में भाग लिया था. बिहार बोर्ड द्वारा जारी टॉप टेन की सूची में चारों छात्राओं ने अपनी जगह बनायी है, जिसमें बिहार टॉपर बनी कुसुम कुमारी ने 424अंक प्राप्त किया, वहीं, प्रज्ञा प्रांजल ने 419अंक तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनायी. पूजा कुमारी ने 416अंक के साथ पांचवां स्थान हासिल किया, वहीं समीक्षा कुमारी ने 412अंक के साथ टॉप टेन के लिस्ट में छठा स्थान प्राप्त किया. सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ही अभिनव आदर्श साइंस के सेकंड टॉपर बने हैं. इन्होंने 421अंक हासिल किया है. इसके अलावा सतीश धवन ने चौथा तथा जेल्सी सिंह ने नौवां स्थान हासिल किया है.
|