धनबाद आज दिनाँक 21 अक्टूबर 2018 को विश्व हिन्दू परिषद विभाग की बैठक राम मन्दिर , धनबाद के प्रांगण में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुवात प्रभु श्री राम की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता निलय गाडयान(जिला अध्यक्ष ग्रामीण धनबाद)ने की एवं संचालन दीपक मंडल(विभाग संगठन मंत्री) ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से आगामी 18 नवंबर 2018 को जिला परिषद मैदान धनबाद में होने वाले धर्म महासभा पर विशेष चर्चा हुई। धर्म महासभा का आयोजन कर के राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने हेतु अपने अपने संसदीय क्षेत्र के सांसद को ज्ञापन देकर भारतीय संसद में जल्द से अध्यादेश लाकर कानून बनाये जाने का आग्रह करना है।
बैठक में अन्य मुख्य बिन्दुओ पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन मनोज पोद्दार (झारखण्ड प्रान्त सह मंत्री ) जी ने विस्ताररूप में किया। जो निम्न प्रकार है
रकम जन्मभूमि आन्दोलन, संगठन विस्तार अभियान,
30 अक्टूबर व 2 नवंबर रक्तदान शिविर,6 दिसंबर शौर्य दिवस, सत्संग केन्द्र पर चर्चा, हितचिंतक अभियान, 18 नवंबर 2018 को संसदीय रैली की तैयारी, महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन 25 व 26 अक्टूबर 2018 को प्रत्येक जिले के सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं 5 व 6 प्रतिनिधि राँची भेजने हेतु सूची तैयार करना है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से रतनलाल अग्रवाल, संतोष कुमार, पंकज तिवारी, विकास बजरंगी, पप्पू यादव,अमित अग्रवाल,गोविंद शुक्ला, विकास महतो, विकास सिन्हा, विकेक मण्डल, रविन्द्र कुमार, पारस कुमार, विकेक कुमार,लल्लू झा, राहुल रॉय, उमेश यादव, धीरज कुमार,तपास दे,शिव केशरी, विकेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
|