धनबाद :- इन दिनों महंगाई धीरे धीरे आसमान छू रही है और इस महंगाई में के दौर में झरिया के बलियापुर टेंपो स्टैंड समीप एक 55 वर्षीय बूढ़े व्यक्ति जो मात्र 50 पैसे में आलू के पकोड़ा बेच रहा है ।
यह बात जानकर आप भी दंग रह गए होंगे कि इस महंगाई के दौर में जहां आलू ₹30 किलो हो गया हो वहां मात्र 50 पैसे में आलू का पकोड़ा मिल रहा है । जी हां यह बात सच है कि जिस तरह से महंगाई बढ रही है उस अनुसार और दुकानों मे 5 रुपये मे आलू का पकौड़े मिलता है लेकिन इस महंगाई के दौर में अब मात्र 50 पैसे में आलू का पकोड़ा मिल रहा है ।
वहीं वृद्ध दुकानदार की माने मात्र 15 रुपये मे आज से कई साल पहले दुकान खरीदा था जब से ही वो मात्र50 पैसे मे ही आलू का पोकोड़ा बेचा रहा है ।उसके परिवार मे कोई भी नही है इसीलिए दुकान के बहाने आलू का पकौड़े बेचते है और इस कार्य मे उनका दिल बहल जाता है ।
इस बढती महगाई को मात दे रही 50 पैसे मे आलू पकौड़े अपने आप मे मिसाल कायम कर रही है ।
|