जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के व्यवस्था की एक बार फिर पोल खुल गयी है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक लावारिस लाश को चूहों ने अपना भोजन बना लिया है. चूहों ने बॉडी के आधे चेहरे को खा गया है. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. बुधवार की सुबह रेलवे जीआरपी पुलिस ने अज्ञात मरीज को भर्ती कराया था. मगर लावारिस समझ कर किसी ने उसका इलाज नहीं किया और ना ही दवा दी. जिससे गुरुवार को मौत हो गई. मौत के बाद शव को वहीं जमीन पर पड़ा छोड़ दिया, जिस कारण चूहों ने शव को नोंच खाया. बॉडी ऐसे ही अस्पताल में पड़ा रहा और चूहों का निवाला बनता रहा. शव के बदबू से अन्य मरीज और उनके परिजन रहे परेशान अस्पताल में आये अन्य मरीज और उसके परिजन शव की हालत देखकर हैरान परेशान रहे. जब मीडिया को इसकी जानकारी मिली तो, वहां हड़कंप मच गया. मीडिया के पहुंचते ही अस्पताल के इमेरजेंसी वार्ड के जूनियर डॉक्टर भी वहां पहुंचे. मगर उसके बाद भी शव को वहीं पड़ा छोड़ दिया. इस दौरान अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज और उनके परिजन शव के बदबू से भी परेशान रहे, लेकिन अस्पताल के वार्ड बॉय तक की नजर नहीं गयी और अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया। |