धनबाद 15 अगस्त झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव आचार्य कमलेश कुमार पांडे ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर धनबाद ताइक्वांडो अकेडमी गौरा कला भवन मैं झारखंड ताइक्वांडो संघ के तत्वधान क्लासिकल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में म्यूजिकल ताइक्वांडो प्रदर्शन गर्ल्स सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स, मंकी किंग फाइट, एवं पुम्से का प्रदर्शन किया गया इस प्रतियोगीता में मास्टर हिमाद्री पांडेय का ब्लाइंड किक प्रदर्शन एक आकर्षण का केंद्र रहा तथा साथ ही प्रिया एवं मधुलिका का आत्मरक्षा का शानदार प्रदर्शन के तकनीक को प्रदर्शित करते हुए सभी के मन को मोह लिया तथा नन्हा अनमोल वर्मा ने स्ट्रेचिंग कर लोगों को आकर्षित किया प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कनक कुमारी, ममता वर्मा, पूनम कुमारी , वैष्णवी पांडेय , कोमल कुमारी , अविनाश कुमार , बबलू कुमार हरि , चिराग शर्मा , अंकित कुमार, मनीष राय , रजत कुमार , श्लोक कुमार , गौरव कुमार , दुर्गेश कुमार , प्रेम कुमार , आयुष अंबानी , माही , सूर, रिषित, मनीष और प्रियांशु विभिन्न प्रकार का ताइक्वांडो डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन को प्रदर्शित किया साथी शिवदत्त ने जिमनास्ट तथा विभिन्न प्रकार के हवाई का करतब दिखाते हुए लोगों को आकर्षित किया इस अवसर पर धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ एवं झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव श्री कमलेश कुमार पांडेय झारखंड ताइक्वांडो संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रशांत बनर्जी एवं श्रीमती किरण पांडेय , दीपक वेहरा आदि ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी एवं पुरस्कार वितरण किया।
|