खूंटी गैंग रेप: टकला ने दिया बयान- फादर से पुराना संबंध, पत्थलगड़ी नेताओं के कहने पर किया गैंग रेप

City: Ranchi | Date: 30/07/2018
840

रांची : खूंटी के कोचांग से पांच युवतियों से गैंग रेप का मुख्य आरोपी पीएलएफआइ का दस्ता कमांडर बाजी समद उर्फ टकला का फादर अलफोंस आइंद से पूर्व से ही संबंध था. कोर्ट में 164के तहत दिये उसके बयान में इसकी पुष्टि हुई है. कोर्ट में दर्ज बयान के अनुसार, उसे पत्थलगड़ी समर्थकों के नेता जॉन जोनास तिड़ू, बलराम समद और लक्ष्मण ने नाटक मंडली की टीम में शामिल लोगों को बेइज्जत करने के कहा था. इसके बाद वह अन्य लोगों के साथ स्कूल पहुंचा था. वहां मौजूद फादर ने भी युवतियों को ले जाने से नहीं रोका. इसके बाद वह अन्य लोग के साथ मिल कर युवतियों को छोटाउली ले गया. वहां युवतियों के साथ गैंग रेप किया और इसका वीडियो बनाया.

 चाईबासा से पकड़ा गया था टकला

बाजी समद के बयान के अनुसार, अगर फादर कुछ बोलते, तो युवतियों को मारपीट कर छोड़ दिया जाता. उसने अपने बयान में कहा है कि घटना के बाद भी वह अन्य लोगों के साथ फादर से मिला था. तब फादर सब्जी लेकर बाजार से लौट रहे थे. उसने फादर को बताया था कि युवतियों को समझा कर छोड़ दिये हैं, जैसा आपने कहा था. बाजी समद उर्फ टकला को चाईबासा पुलिस ने 15जुलाई को कराइकेला से गिरफ्तार किया था।

 बाजी समद उर्फ टकला का बयान (हूबहू)

मैं पीएलएफआइ के दस्ते में 2016में शामिल हुआ था, क्योंकि मेरे भाई की हत्या माओवादियों ने कर दी थी. अजय पूर्ति ने नोएल सांडी और मुझे कोचांग भेजा था. नोएल को एरिया कमांडर और मुझे दस्ता कमांडर बनाया गया था. मैं लगभग एक साल से कोचांग में पीएलएफआइ के लिए काम कर रहा था. घटना के दिन हमलोग बाजारटांड़ कोचांग गये थे. मेरे साथ नोएल और बच्चा था. बाजारटांड में अजूब सांडी पूर्ति, जुनास मुंडू और आशिष लोमगा मिले. हमलोग वहां नुक्कड़ नाटक देखने लगे. इसके बाद लस्सी पीने चले गये।

 वहां पर जॉन जोनास तिडू, बलराम समद और लक्ष्मण पहुंचा. जॉन जोनसा तिडू बोला कि ये लोग बहाना बना कर आये हैं. पत्थलगड़ी के जो मेन नेता हैं, उन्हें  पकड़वाने के लिए आये हैं. इन लोगों को कुछ नहीं बोलेंगे और कुछ नहीं करेंगे, तो कैसे आगे बढ़ेंगे. हमलोग उससे पूछे कि ये लोग कहां पर हैं. तब वह बोला कि मिशन स्कूल के पास. इसके बाद बोला कि जाओ पकड़ो और बेइज्जती करो, तभी समझ में आयेगा. इनको सबक सिखाओ. इसके बाद हमलोग जुनास मुंडू के कहने पर बाइक से स्कूल पहुंचे. वहां पहुंच कर नाटक बंद करवा दिया. हमलोग फादर को और फादर हमलोगों को पहले से जानते थे. चर्च में मोबाइल का नेटवर्क पकड़ता था, इसलिए हमलोग बात करने के लिए पहले से वहां जाया करते थे. हमलोगों ने फादर से कहा कि नाटक में शामिल लोग पुलिस के मुखबिर हैं और पत्थलगड़ी के नेता को पकड़वाने आये हैं. जॉन जोनास तिडू ने कहा है कि इन्हें सबक सिखाना है, इसलिए यहां आये हैं. इनको ले जाना है. उन लोगों को ले जाने के दौरान सिस्टर भी साथ चलने को तैयार थी. लेकिन फादर ने सिस्टर को छोड़ देने को कहा. तब हम उसे छोड़ दिये. फादर नाटक मंडली में शामिल लोगों के लिए कुछ नहीं बोले, नहीं तो हमलोग उन्हें मारपीट कर छोड़ देते।

 सभी को ले जाने के दौरान नोएल कार चला रहा था. उसके साथ एक लड़की थी. जोनास मुंडू एंबुलेंस चला रहा था. उसमें अन्य लोग सवार थे. अजूब सांडी पूर्ति और आशिष लोमगा बाइक से थे. मैं दूसरी बाइक पर था. हमलोग नाटक मंडली में शामिल सभी युवती सहित अन्य लोगों को लेकर छोटाउली जंगल पहुंचे. वहां जोनास मुंडू और आशिष लोमगा लड़का लोगों को गाड़ी से उतार कर निगरानी कर रहा था. इसके बाद मैंने, नोएल और अजूब सांडी पूर्ति ने युवतियों और महिलाओं के साथ रेप किया. युवतियों को जबरन सिगरेट भी पिलवाया. रेप का वीडियो बनाने के बाद हम नीचे आ गये. इसके बाद लड़काें को भी पीटा. चेतावनी दी कि किससे पूछ कर क्षेत्र में आये हो, अगर पत्थलगड़ी इलाके में आये तो बहुत बुरा हाल करेंगे. फिर से क्षेत्र में बिना पूछे प्रवेश नहीं करने और हत्या करने की चेतावनी दी. घटना के बाद सभी को स्कूल वापस छोड़ दिया. वापस लौटने पर सब्जी खरीद कर लौटते फादर मिले थे. हमलोग उनसे बोले कि सही से समझा कर छोड़ दिये हैं, जैसा आपने कहा था।

More News

रांची के कोतवाली थाना का दारोगा महिला थाना से घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
तिथि : 28/02/2025
अजब-गजब : जो खुद हैं CBI चार्जसीटेड वो अब देखेंगे कार्मिक में स्थापना, प्रमोशन और आरोप का...
तिथि : 17/02/2025
दिल्ली में भगदड़ के बाद झारखंड में भी अलर्ट , महाकुम्भ को लेकर प्रमुख स्टेशन पर हो रही भीड़...
तिथि : 17/02/2025
महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर ह...
तिथि : 17/02/2025
मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो बेटा बन गया शोले का वीरू
तिथि : 13/02/2025
एक साथ आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी और 7वीं किस्त का पैसा, बैंक खाते में सीधे 5000 होंग...
तिथि : 13/02/2025
झारखंड में बिना कारण म्यूटेशन का आवेदन रिजेक्ट करने वाले CO पर होगी सख्त कार्रवाई
तिथि : 12/02/2025
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
तिथि : 10/02/2025
बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : अजय राय
तिथि : 08/01/2025
रामगढ़: आलू लोडेड ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को मारी टक्कर सड़क हादसे में 3 मासूम...
तिथि : 08/01/2025