एग्यारकुंड ।सीआईएसएफ ने शनिवार को मुगमा कापासारा ओसीपी के समीप स्थित जंगल मैं छापेमारी कर लगभग 4 टन कोयला एव 3 साईकल जप्त किया गया । एव चापापुर दस नम्बर में 2 टन अवैध कोयला जप्त किया गया । जप्त कोयले को सीसीएल के कोल डिपो सेंट्रल पुल में जमा करवा दिया गया है। और 3 साईकल निरसा थाना में जमा कर दिया गया । छापामारी होते हैं अवैध कोयला संचालक भाग खड़े हुए। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईएसएफ के बैजना कैंप इंचार्ज विकास श्योराण एव बी.बंकोपाध्या ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कपासारा ओसीपी एव चापापुर दस नम्बर के समीप स्थित जंगल में अवैध उत्खनन स्थलों से कोयला जमा किया गया है उन कोयलों को बाद में क्षेत्र में संचालित विभिन्न भठ्ठों एवं नदी घाटों के माध्यम से साइकिल एवं मोटरसाइकिल के माध्यम से भेजने की योजना है सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी उक्त स्थल से दोनों जगह से लगभग 6 टन कोयला एव 3 साईकल जप्त किया गया है। अवैध उत्खनन स्थलों की भराई के लिए ईसीएल प्रबंधन को लिखा गया है। किसी भी हालत में अवैध कोयला तस्करी नहीं चलने दी जाएगी।