जमशेदपुर : निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए अभिभावक संघ ने एसएसपी से मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद संघ के अध्यक्ष डॉ। उमेश कुमार ने कहा कि विगत तीन महीने से बीपीएल बच्चों के नामांकन को लेकर निजी स्कूलों की चक्कर लगाने के बाद भी किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई।
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि निजी स्कूलों के प्रबंधकों से भी इस मामले में लिखित शिकायत की, लेकिन समस्या नहीं सुनी गई। इसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर स्कूलों की मनमानी की शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी बातें नहीं सुनी। स्कूल प्रबंधन और जिला शिक्षा अधीक्षक जब बातें नहीं सुनी तो संघ ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया तथा संबंधित स्कूल प्रबंधन और जिला शिक्षा अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की।
|