गोमो: केंद्रीय विद्यालय गोमो में सोमवार को प्रबंध समिति, अभिभावक व स्वास्थ्य विभाग की टीम की संयुक्त रूप से बैठक हुई। अभिभावकों ने कक्षा छह से दस तक के बच्चों को मोबाइल नहीं देने की बात कही। विद्यालय प्रबंधन का अभिभावक के साथ हर माह बैठक करने का निर्णय लिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रुबेला, मिजिल्स के वायरस से बचाव की जानकारी बच्चों को दी गई। बीमारी के लक्षण की जानकारी दी गयी तथा बचाव के लिए टीका लगाने सहित अन्य उपाय बताए गए।
नौ माह से 15 साल के बच्चों को एमआर टीका लगाकर इस बीमारी से बचाया जा सकता है। स्कूल के माहौल व छात्र छात्राओं संस्कार पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद प्राचार्य कबीर कुमार शाह, शिक्षक अर्चना, नंदिता होड़ो, किनी प्रियंका, कुमार कुनाल, उमा भंट्टाचार्य, रीता कुमारी सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।
|