समय न्यूज़ 24 डेस्क धनबाद : धनबाद सीबीआई की टीम ने डाकघर के एक सीबीआई के हाथ रिश्वत लेते पकड़ाए उप डाकपाल को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है. जानकारी के अनुसार कोयना नगर टाउनशिप के डाकघर के उप डाकपाल प्रभात रंजन की गिरफ्तारी हुई है. इस गिरफ्तारी से डाक विभाग में हड़कंप है. सूचना के मुताबिक यह अरेस्टिंग बुधवार की रात को उनके आवास से हुई है. उनका आवास धनबाद के सरायढेला में कहीं बताया जाता है.
सूचना के अनुसार प्रमोशन के नाम पर वह 30000 रिश्वत ले रहे थे. रिश्वत लेते ही सीबीआई की टीम उन्हें धर दबोचा. यह भी जानकारी मिली है कि डाकघर में ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने वालों का एक सिंडिकेट काम करता है. संभव है प्रभात रंजन भी इस सिंडिकेट के हिस्सा रहे होंगे. प्रभात रंजन की गिरफ्तारी से धनबाद से लेकर रांची और पटना तक हड़कंप होने की बात सूत्र बता रहे है. प्रभात रंजन से पूछताछ चल रही है.
|