समय न्यूज़ 24 डेस्क प्रयागराज :-तीर्थराज प्रयाग के महाकुंभ में इस सदी का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम लगा है. महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा है कि पिछले तीन दिनों में सिर्फ प्रयागराज शहर में 15 लाख वाहन पहुंचे हैं.25 दिन में जिस शहर ने 43 करोड़ 57 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की आवाजाही देखी है. उस तीर्थ में कल यानी रविवार को एक दिन में करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. भीड़ और भयानक ट्रैफिक जाम की तस्वीरें देखकर दुनिया हैरान है फिर भी आस्था के इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं के जमावड़े का सिलसिला थमता नहीं नजर आ रहा है.ये हाल अभी है जब 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान बाकी है. महाकुंभ प्रशासन से लेकर पुलिस तक की तो इस सैलाब को संभालने में पसीने छूट ही रहे हैं. प्रयागराज के आसपास के सरहदी जिलों से लेकर मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के जिलों तक ट्रैफिक जाम ने अपना असर दिखाया है. संगम तीर्थ पर तिल रखने की जगह नहीं है. एक डुबकी की हसरत और महाकुंभ स्नान की चाहत में करोड़ से ज्यादा लोग रोज प्रयाग पहुंच जा रहे हैं. गंगा की घाटों की ओर जाने वाली सड़कों पर श्रद्धालुओं का अनवरत सैलाब बह रहा है. चंद किलोमीटर से लेकर सैकड़ों किलोमीटर की दूरी करके प्रयाग पहुंच रहे श्रद्धालु पैदल चल चलकर निहाल हुए जा रहे हैं.
|