समय न्यूज़ 24 डेस्क UP : महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं के लिये जिला आपदा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। सलाह दी गई है कि प्रयागराज जाने से पहले महाकुंभ एप जरूर डाउनलोड कर लें। वहीं, 60 साल उम्र से ज्यादा वाले शख्स को कोई बीमारी है तो यात्रा से पहले अपनी सेहत की जांच जरूर करा लें। डॉक्टर से इजाजत मिलने के बाद ही यात्रा पर निकले। जरूरी दवायें और डॉक्टर का नंबर साथ रखें। आयुष्मान कार्डधारक हैं तो कार्ड साथ में रखें, ताकि आपात स्थित में आयुष्मान योजना के तहत इलाज हो सके। शरीर में पानी का स्तर बनाये रखने के लिये यात्रा के दौरान ORX का घोल पीते रहें। बच्चों, बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं को अकेले स्नान न करने दें, गहरे पानी में जाने से बचें। दिल की धड़कन तेज होना, होठों का नीला पड़ना, सिर दर्द, उल्टी, सांस फूलना, घबराहट, चक्कर, खांसी एवं हाथ-पांव दर्द, थकान जैसे लक्ष्ण होने पर मेले में लगे स्वास्थ्य केंद्रों में तुरंत जाये। डायबटीज, सांस रोग एवं हृदय रोगी अपनी दवा जरूर साथ रखें। वहीं, हीटर और अलाव का इस्तेमाल टेंट के अंदर न करें। इससे आग लगने का खतरा हो सकता है। आपात स्थिति में महाकुंभ हेल्पलाइन 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112 और आपदा हेल्पलाइन 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।
|