समय न्यूज़ 24 डेस्क बिहार पटना आईजीआईएमएस अस्पताल में ईलाजरत 39 वर्षीय मरीज धीरेंद्र सिंह के लिए डॉक्टर ने तत्काल दुर्लभ रक्त समुह बी नेगेटिव का 4 यूनिट एफएफपी और 2 यूनिट रक्त व्यवस्था करने की बात मरीज के परिजन से कहा इस बात की सूचना परिजन ने सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान को दिया चौहान ने बिना समय व्यर्थ किए बिहार के पटना माँ ब्लड सेंटर के संचालक मुकेश हिसारिया से बात कर उन्हें मरीज के लिए एफएफपी तथा रक्त प्रदान करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए माँ ब्लड सेंटर से कुल 4 यूनिट एफएफपी तथा 2 यूनिट रक्त मरीज के प्रदान कर दी गई lसंस्था के संस्थापक दिपेश चौहान ने कहा कि जब भी हमारी संस्था के पास पटना से किसी भी मरीज के लिए रक्त संबधित माँग आती हैं तो उसे पटना माँ ब्लड सेंटर संस्था के द्वारा भेज दिया जाता हैं और मरीज को तत्काल रक्त उपलब्ध करा दी जाती है और इसके लिए हमारी संस्था माँ ब्लड सेंटर के तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद करती हैं l