अखिल भारतीय किन्नर समाज के प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी ने आशीर्वाद के तौर पर जोड़ों को दिए 51 हजार रुपए
समय न्यूज़ 24 डेस्क धनबादःसर्वधर्म सामूहिक विवाह सभा केे तहत बुधवार को गोल्फ ग्राउंड में कुल 90 जोड़े नए जीवन के परिणय सूत्र में बंधे। जिन्हें आशीर्वाद देने को लिए पुरा धनबाद उमड़ा । सुुुबह दस बजे गोल्फ ग्राउंड से बैंड, बाजा के साथ पुरे धूमधाम से प्रदूषण रहित के लिए टोटा से बारात निकाली गई। जो रणधीर वर्मा चौक होते हुए वापस गोल्फ ग्राउंड मैदान पहुंची। वहां समधी मिलन की रस्मअदा की गई। इसके बाद महिला विंग की सदस्यों के नव विवाहित दूल्हा दुल्हन की आरती की गई। उसके बाद जयमाला की रस्म अदा की गई। समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि हमारे समाज के लोग अपने बेटियों को बोझ ना समझे। क्योंकि बेटियां तो बेटियां हैं चाहे किसी की भी हो। इस सामूहिक विवाह के लिए इस बार जिले के 38 संस्थाओं ने सहयोग के लिए आगे आए हैं। तथा समाज के सभी लोगों से आगाह किया कि सभी लोग अपने बच्चों को दहेज रहित विवाह करें। इस समारोह में खास बात यह रही कि दूल्हा-दुल्हन खुद मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर परिणय सूत्र में बंधे। हर साल की तरह इस बार भी सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के इस कार्यक्रम में कोयलांचल के हर तबके और समुदाय के लोगों ने भागीदारी निभाई। इसमें जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर समिति ने दुल्हन के लिए चुनरी दी गई। तथा विवाह प्रत्येक वर्ष की तरह गायत्री परिवार की ओर से संपन्न किया गया।
टोटो से निकली बारातः
प्रदूषण रहित के लिए सर्वधर्म सामूहिक विवाह में टोटो से बारात निकाली गई। बारात की पूरी जिम्मेदारी नौजवान कमेटी को दी गई थी। डीजे, बैंड, बाजा और बारातियों के साथ धूमधाम से नागिन गाने पर नृत्य करते हुए वापस गोल्फ ग्राउंड पहुंचा।
दस हजार लोगों को कराया गया भोजनः
गोल्फ ग्राउंड में आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के द्वारा वर वधु के परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसमें करीबन दस हजार लोगों ने भोजन किए।
आज इस सामूहिक विवाह समारोह में अखिल भारतीय किन्नर समाज की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी ने 51 हजार की सहयोग राशि प्रदीप सिंह को दी। इस 11 वें सर्व धर्म सामूहिक विवाह की तैयारियों में प्रदीप सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी के संस्थापक दिलीप सिंह ने कहा प्रदीप सिंह के इस अनुठे प्रयास के बदौलत आज हजारों जोड़े हंसी ख़ुशी जीवन बीता रहे हैं। हमें बस प्रदीप सिंह के इस नेक कार्य में योगदान देते रहना है तकि यह समारोह निरंतर चलता रहे और ज्यादा से ज्यादा जोड़े का विवाह इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह के मंच से हो सके। सर्व धर्म सामूहिक विवाह में नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए गोल्फ ग्राउंड विवाह स्थल पर धनबाद सांसद,विधायक एवं गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित रहे ।
|