अगर आप सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते मिले तो जुर्माना होगा। धूम्रपान एवं तंबाकू युक्त पदार्थों की बिक्री व सेवन को लेकर शहर में चालान कटेगा।
सिविल सर्जन ने पुलिस के साथ बैठक कर तंबाकू निषेध अधिनियम के तहत चालान प्रक्रिया शुरू करने की अपील की, जिस पर पुलिस से सहमति भी मिली।
हर साल जिले में करीब 60-70 मौतें : जिले में कैंसर से हर साल करीब 60-70 मौतें होती हैं। औसतन 3 हजार नए कैंसर मरीज सामने आते हैं। हर साल करीब 100 मरीज बढ़ रहे हैं। करीब 30 प्रतिशत मामले केवल मुंह के कैंसर के होते हैं।
हर महीने करीब 8-10 करोड़ का कारोबार : साकची के एक थोक व्यापारी के अनुसार, जिले में हर महीने सिगरेट व तंबाकू युक्त पदार्थों का करीब 8-10 करोड़ का व्यापार होता है। शहर में 22 बड़े व्यापारी हैं। सिगरेट का अधिकांश स्टॉक कोलकाता व दिल्ली, जबकि पान मसाला, गुटखा, जर्दा आदि उत्तरप्रदेश से आता है।
धूम्रपान करने वालों को यमराज के दर्शन कराएगा स्वास्थ्य विभाग : तंबाकू नियंत्रण कोषांग की नोडल पदाधिकारी डॉ. बीएन उषा ने बताया कि तंबाकू निषेध दिवस पर एक जागरूकता वैन निकलेगी। जो लोग सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करते मिलेंगे, उन्हें इस वैन में ले जाया जाएगा। वैन के अंदर यमराज स्वयं कैंसर से होने वाले परिणाम बताएंगे। सुबह जागरूकता रैली निकलेगी और 22 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम होंगे।
|