समय न्यूज़ 24 डेस्क धनबाद
कतरास - कतरास नदी किनारे स्थित निर्माणाधीन प्रेस क्लब के परिसर मे पत्रकारो की एक बैठक सोमवार को हुई . जिसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब के संरक्षक दिलीप बर्मा संचालन महासचिव बिनोद रजक ने किया . बैठक मे टीबी चैनल के पत्रकार चंदन हजारी के ऊपर दिनॉक 26 /9/ 2021 को किये हमले कि निंदा किया गया . साथ ही सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि यादि कतरास पुलिस हमलवारो को जल्द ही गिरफतार नही करती है तो पत्रकार समाज चरण बद्ध आन्दोलन करेगा . बैठक को संबोधित करते हुऐ अध्यक्षता कर रहे दिलीप बर्मा , संरक्षक राजकुमार मधु तथा उमेशा श्री वास्तव ने कहा कि पत्रकार पर हमले कि जितनी भी निंदा कि जाऐ वो कम होगा . कहा पुलिस एैसे असमाजिक तत्वो को अबिलम्ब गिरफतार उन्हे जेल भेजने का काम करे .ताकि पत्रकार भयमुक्त होकर अपने दायित्वो को पुरा कर सके . प्रेस क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान ने कहा कि पत्रकार पर हमला चौथे स्तंभ पर हमला है . कहा कि लगातार पत्रकारो पर किसी ना किसी समाचार को लेकर हमला हो रहा है जो काफी शर्मनाक है . पत्रकार अपनी जान को जोखिम मे डालकर समाज कि सेवा करते है . एैसे परिस्थति मे इस समाज पर हमला होना पुलिस के लिए चुनौती है . इसलिए झारखंड सरकार अबिल्मब पत्रकार सुरक्षा कानुन को राज्य मे सख्ती के साथ लागु करे . नही तो पत्रकारित से जुडे सभी वर्ग के लोग आन्दोलन करने पर बिवश होगा . क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष राम पांडे , महासचिव बिनोद रजक तथा सचिव अजय तिवारी ने जिला प्रशसान से मॉग किया कि चंदन हजारी के हमलावारो को पुलिस तत्काल गिरफतार करे . साथ ही कोयला तस्करी पर अंकुश लगाऐ . कहा कि पत्रकार एक आईना होता है .और आईना कभी झुठ नही बोलता है . बैठक मे मुख्य रूप से शंकर प्रसाद साव , सुधिर सिंह , दिपक , जितेन्द्र पासवान , गुप्ता , सोहन बिशवकर्मा , मो अब्दुल गफ्फुर , पिंटु शर्मा , सतेन्द्र तिवारी , सुनील बर्मन , अशोक कुमार , मनोज कुमार महतो , धंनजी यादव , सुरजदेव मॉझी , मुन्ना कुमार , बिनय बर्मा , संतोष दास , सुमन कुमार सिंह , प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जितु सहित अन्य पत्रकार मौजुद थे .
|