समय न्यूज़ 24 डेस्क
बाघमारा :विधायक ढुल्लू महतो द्वारा फीता काटकर स्वयं सहायता समूह का मुख्य सेंटर बड़ा पांडेयडीह आजीविका महिला ग्राम संगठन का उद्घाटन किया ।विधायक जी ने बताया 2017 माननीय पूर्व मुख्यमंत्री घुवर दास के कार्यकाल से स्वयं सहायता समूह जो महिलाएं जुड़कर हर गांव-गांव समूह बनाया गया जिसमें महिलाओं द्वारा भी फंडिंग किया जाता था और सरकार द्वारा उन महिलाओं को समूह के माध्यम से सरकार भी सहयोग करती थी जिससे गांव का विकास हो,जरूरतमंद सहायता कर सकें। महिलाओं मैं कभी किसी को सहायता की आवश्यकता पड़े तो यह समूह उनको मदद कर सकें।
आज इस योजना से हर गांव, हर टोला, से समूह का निर्माण किया गया और हर जरूरतमंद को इससे सहायता भी मिला आज बड़ापांडेयडीह में 10 समूह चल रहा है और आज इस समूह को और विस्तार रूप से चलाने हेतु इसका सेंटर का उद्घाटन किया गया रघुवर सरकार में हर समय महिलाओं को एकता होना सिखाया है और खुद खड़ा होकर जरूरतमंद का मदद करना सिखाया है । ऐसे ही हर पंचायत में सेंटर का निर्माण होगा और वही से संचालन भी किया जाएगा सारी महिलाओं के समूह को और हर गरीब असहाय का इस समूह के माध्यम से मदद किया जाएगा।
आज मुख्य रूप से सेंटर के दायित्व को और पद को भी बांटा गया महिलाओं द्वारा जिसमें अध्यक्ष-अनुपमा कुमारी , सचिव-आशा कुमारी, और कोषाध्यक्ष-मंजू देवी को बनाए गया मुख्य रूप मुखिया प्रतिनिधि श्री संतोष चौधरी जी , पंचायत समिति सदस्य गौतम पांडेय जी, जगदीश भैया, विनोद रवानी, तुलसी भैया, अशोक भैया, काली प्रसाद महतो, डोमन महतो, बीरबल महतो, राजीव प्रसाद महतो इत्यादि गण उपस्थित थे।
रिपोर्ट चतुर्भुज कुमार
|