धनबाद/तेतुलमारी के निःस्वार्थ समाजसेवा के लिये जाने माने 65 वर्षीय समाजिक कार्यकर्ता सुब्रतो चटर्जी उर्फ भोमल दा का निधन से पूरा क्षेत्र मर्माहत है।शोक संतृप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहुचे पूर्व बियाडा अध्यक्ष सह समाजसेवी बिजय कुमार झा ने कहा कि इस क्षेत्र ने आज एक सच्चा सामाजिक कार्यकर्ता को खो दिया । आज तेतुलमारी में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने का श्रेय भी सुब्रतो चटर्जी को जाता है।उन्होंने तेतुलमारी स्टेशन में गंगा दामोदर एक्सप्रेस व धनबाद लुधियाना एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के बाद तेतुलमारी रेलवे स्टेशन में हाई लेबर प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज निर्माण सहित अन्य यात्री सुविधाओं के लिये निरंतर लड़ाई लड़ी और सफलता पाई। अंत समय तक तेतुलमारी में सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिये लड़ाई लड़ते रहे।रेल समस्याओं के निराकरण के लिये जीवन भर संघर्ष किये। रेल सेवा का विस्तार में इनका सहयोग को भुलाया नही जा सकता ।तेतुलमारी की जनता ने आज एक अमूल्य हीरा खो दिया। जिसकी कमी हमेशा खलेगी।शव को अंतिम संस्कार लिलौरी घाट पर एकलौते पुत्र सोमेन चटर्जी उर्फ टापू में मुखाग्नि दी।