समय न्यूज़ 24 डेस्क
धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर एवं ट्रू-नाट से 2666 लोगों की जांच की गई।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन, एनएच-2 डिबुडीह चेकपोस्ट, सेंट्रल अस्पताल, एसएनएमएमसीएच, टाटा जामाडोबा अस्पताल में कोरोना जांच की गई।इसके अलावा चिरागोरा, जेसी मल्लिक रोड, हाउसिंग कॉलोनी, भूली ए ब्लॉक, आजाद नगर जैसे हॉटस्पॉट, अर्बन सीएचसी केंदुआडीह, कलाभवन, लोयाबाद 20 नंबर, राजकमल स्कूल, चासनाला, निरसा, टुंडी, बाघमारा, बलियापुर एवं गोविंदपुर सीएचसी में भी कोरोना जांच की गई।
उपायुक्त ने बताया कि आज रैपिड एंटीजन टेस्ट से 1939, आरटी पीसीआर से 287 तथा ट्रू-नाट से 440 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच के क्रम में एनएच-2 डिबुडीह चेकपोस्ट पर एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव मिला।
|