समय न्यूज़ 24 धनबाद : लोदना कोलियरी परिसर में गुरूवार को बीसीकेयू ने मजदूर समस्याओं को लेकर बैठक कर प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि लोदना कोलियरी में प्रबंधन तानाशाही रवैया अपना रहा है। मजदूरों को रोजना समस्या से गुजरना पड़ रहा है। कोलियरी में पिछले कई दिनों से कार्मिक प्रबंधन के कार्यालय नही आने से श्रमिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कोलियरी कार्यालय में लिपिक की कमी के कारण सेवानिवृत कर्मियों आवास हैंड ओवर सहित बकाया राशि के भुगतान संबंधित काम नही हो रहा है। मजदूरों को छुट्टी लेने में भी परेशान किया जा रहा है। परियोजना पदाधिकारी एक खास युनियन को तहजीव दे रहा है। मजदूरों के पदोन्नति, आवास मरम्मत समेत अन्य समस्याओं का समाधान नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।कहा कि प्रबंधन बीना आवास आवंटन कमेटी के बैठक के ही प्रबंधन अपने सुविधा अनुसार आवास का आवंटन कर रहा है। अगर अपने स्तर से ही आवास आवंटन करना है तो फिर कमेटी किस लिए बनाया गया है। क्षेत्र के कई मुहल्लों में पानी कि घर किल्लत है। बावजूद प्रबंधन पानी उपलंध कराने को लेकर कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। पिछले दिनों कोल कर्मी बसंत रवानी, रमाकांत पाण्डेय, बच्चू यादव की मौत कोविड से हो गया था। उनको शोक संवेदना व्यक्त किया गया। मौके पर शिवकुमार सिंह, संतोष रजक, सुरेश पासवान, बालकरण रविदास, रोमन चटर्जी, गौतम कुमार, मनोज पासवान, रमेश प्रसाद,
|