धनबाद / कतरास:- माइनोप आउटसोर्सिंग के माइन्स को फायदा पहुचाने के लिये जोगिडीह खोदो नदी को बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र की ओर से किये जा रहे नदी डायवर्ट का स्थानीय लोगों ने विरोध किया.विरोध को देखते हुए प्रबंधन ने मशीन को वापस बुला लिया.लोगो का कहना था कि चैती छठ पूजा सामने है.नदी डायवर्ट कर दिये जाने से व्रतियों को परेशानी होगी.रास्ता खत्म हो जायेगा. बच्चे व जानवर गड्ढे में गिर जायेंगे. इससे खतरा बढ़ जायेगा. कई पेड़ भी काट दिये गये. इधर बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि नदी डायवर्ट नहीं किया जा रहा है.सिपेज के लिये गढ़ा बनाया जा रहा था.