समय न्यूज़ 24 ब्यूरो रिपोर्ट
गांधी शांति पुरस्कार, 2017 से पुरस्कृत एकल अभियान के एकल फ़्यूचर फाउण्डेशन के धनबाद शाखा ने झरिया एवं धनसार के सेवाबस्तियों में दीपोत्सव कार्यक्रम का आज शुभआरम्भ किया । उस घर को रोशन करे जहाँ अब भी अंधेरा हैं के सार्थक उद्देश के साथ एकल फ़्यूचर धनबाद शाखा ने दीपोत्सव सप्ताह दिनांक 11/11/2020 से 14/11/2020 तक सेवा बस्तियों में, सफ़ाई कर्मियों एवं सेना के जवानो के परिवारो के साथ खुशियों के कुछ अंश मिलबांटकर इस पर्व को और भी आनंदित बनाने का संकल्प लिया हैं ।
सेवा बस्तियों में बच्चों के बीच दीपावली का पर्व उनके मध्य मिठाई वितरण, बच्चों के बीच मास्क वितरण, रंगोली प्रतियोगिता एवं दीपोंकी जगमगाहट के साथ खुशियों का यह अनुपम त्यौहार मनाया गया ।आज के कार्यक्रम के संयोजक श्री सौरव आर्या ने कार्यक्रम का संचालन किया और बच्चों को दीपावली एवं बुराई पर अच्छाई की विजयका महत्व भी समझाया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री नवीन कुमार पंडा, श्री सोनू पंडित, श्री रोहित भारती, श्री गौरव चौधरी, श्री अंकित पांडेय, श्री आकाशनिषाद, श्री अशोक महतो, श्री दसरथ मंडल, श्री आशिक़ मुर्मु, श्री हर्षित पांडेय, श्री आयुष पाठक, श्री विनीत सिंह, श्री आयुष्मान भारद्वाज, श्री अमन जी, श्री अमित जी, श्री आकाश जी, श्री संजीव जी, श्री अमन साव, श्री राहुल जी एवं श्री रवी जी मौजूद थे ।
एकल फ़्यूचर झारखंड प्रांत के अध्यक्ष श्री आयुष तिवारी ने बताया की दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश हैं, दीपावलीमर्यादापुरुसोतम श्री रामचंद्र जी के जीवन चरित्र का वर्णन हैं, दीपावली समाज के वंचित किंचित उपेक्षित लोगों को गले लगाने का संदेशहैं, जिस निमित हम सब दीपावली पर ख़ुशियाँ मनाते हैं और यही एकल का भी अभियान हैं ।
|