समय न्यूज़ 24 धनबाद
अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री श्याम नारायण राम ने दस क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त
सुरेंद्र गली, मल्टीटेक आईटीआई, जोड़ाफाटक। रेलवे कॉलोनी, गोमो साउथ। मनईटांड, बैंक ऑफ इंडिया गली। मित्रा क्लीनिक रोड, नियर होटल स्काईलार्क, शास्त्री नगर। मदर टैरेसा कॉलोनी, नियर बेरा कोलियरी। जयप्रकाश नगर रोड, गली नंबर 6, मालती कुंज अपार्टमेंट। सरयू गंगा अपार्टमेंट, अशोक नगर, धोवाटांड। गोल बिल्डिंग, धनंजय सिंह रोड, मनईटांड। गांधी निवास, काली मंदिर रोड, बेकारबांध, नियर पंपू तालाब। भूली सी ब्लॉक, नियर सी ब्लॉक मार्केट।
इस संबंध में अपर समाहर्ता ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।
कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।
|