समय न्यूज़ 24 धनबाद
ओरियंटल आउट सोर्सिंग डीजीएमएस के नियमों की उड़ा रही है धज्जियां:एटक
कतरास - गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय में एटक ने 40 सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना में पहुचे बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि बीसीसीएल मनमानी बंद कर मज़दूरों को उनका हक दे. कम्पनी की मनमानी नही चलने दी जायेगी.दिया.मज़दूरों के हक के लिये एक ओर केस मुझ पर दर्ज हो जाये,तो कोई गम नही.अगर यूनियन की मांगों को पूरा नहीं किया गया,तो यहां से कोयला बाहर जाने नहीं दिया जायेगा.यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण महतो ने आकाशकिनारी कोलियरी कार्यालय से बाइक जुलूस निकाला.लक्ष्मण महतो ने कहा कि ब्लॉक फ़ॉर में संचालित आउट सोर्सिंग कंपनी डीजीएमएस का पूरी तरह से उल्लंघन कर रही है. ओबी डंपिंग स्थल में बिजली की व्यवस्था नहीं है ओर काम लिया जा रहा है.यहां बीसीसीएल अधिकारियों से साठ गांठ कर ओरियंटल नियमो को तक पर रख अपना काम कर रही है.इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा. बाद में जीएम आरबी कुमार से वार्ता के उपरांत धरना समाप्त हो गया.मौके पर गोरचंद बाउरी, बसंत शर्मा,दिलीप मिश्रा,सुदय सिंह,दिनेश हजाम, इस्लाम अंसारी,विक्की माली आदि थे.
|