बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो करीब 3 महीना बाद धनबाद जेल से छूटने के पश्चात जेल की कुव्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है उन्होंने कहा जेल में 1000 से अधिक कैदी बंद है लेकिन 300 कैदियों की स्थिति बत से बदतर है विधायक ढुल्लू ने कहा जेल में कैदी के जाते ही कारा अधीक्षक द्वारा कैदियों को डरा धमकाया जाता है कैदियों के पीछे 15 से 20 रुपैया भी जेल प्रबंधन खर्च नहीं करती है इसके खिलाफ झारखंड के मुख्यमंत्री मुख्य न्यायाधीश तथा मानवाधिकार को पत्र लिखने का काम विधायक ढुल्लू महतो करेंगे उन्होंने कहा कि कैदियों के खर्च के पैसा बचाकर प्रतिमाह कारा अधीक्षक करोड़ों रुपए धन अर्जित करने का काम कर रहा है जिसे भाजपा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो बर्दाश्त नही करेंगे सैकड़ों कैदियों का स्थिति देखकर वह चुप बैठने वाले नहीं हैं 300 से करीब अधिक गरीब कैदियों का इलाज सही तरीके से नहीं हो रहा है विधायक ढुल्लू ने कहा उनका एक ही लक्ष्य जनसेवा करना है। विधायक ढुल्लू ने मुख्यमंत्री तथा चीफ जस्टिस से एक टीम का गठन कर इसकी जांच कराने का मांग किया है सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो भाजपा केंद्र सरकार को इसकी जानकारी देकर ठोस निर्णय लेकर गरीबों के खातिर लड़ने को काम करेगी।