समय न्यूज़ 24 धनबाद
कतरास । बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। महिला नेत्री से यौनशोषण के आरोप के मामले में जेल में बंद थे बीजेपी से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो।
इन्हें सभी मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है. इस मामले में निचली अदालत ने उन्हें जमानत नहीं दी थी. इसके बाद इन्होंने हाई कोर्ट की शरण ली. विधायक ढुल्लू महतो मार्च 2020 से ही जेल में थे, पिछली सुनवाई में बताया गया था कि यौनशोषण के मामले में उन्हें फंसाया गया है. राजनीतिक प्रतिद्वंदता के कारण उनके खिलाफ मामले दर्ज किया गया था मामला वर्ष 2015 का है और प्राथमिकी 2019 में दर्ज कराई गई है, इस पर सरकार ने कहा था कि 1997 से इनके खिलाफ लगभग हर साल मामला दर्ज हुआ है।
अन्ततः देर शाम को विधायक ढुल्लू महतो जेल से बाहर निकल गए बाहर समर्थकों के टोली को अलग अलग अभिवादन किया , पत्रकारों को भी हांथ जोड़ कर अभिवादन किया। हालांकि पिछले की तुलना में समर्थको की संख्या कम थी , उनके नजदीकीयों का कहना है की देर शाम और कोरोना काल के कारण संख्या कम है लेकिन जोश जूनून दोगुना है
|