समय न्यूज़ 24 धनबाद
शुक्रवार को उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त ने एपकॉन होम्स प्राइवेट लिमिटेड (आस्था बिल्डर) के श्री धीरज सिंह को वर्ष 2011में श्री पियूष कांती विश्वास से ली गई राशि को 3दिन में लौटाने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में भूंइफोड़ के नीलिमा विश्वास एवं सौरव विश्वास ने आवेदन देकर उपायुुक्त को बताया कि 24मई 2011को उन्होंने श्री धीरज सिंह को आस्था मनमोहन एस्टेट, सरायढेला में एक फ्लैट खरीदने के लिए ₹1500000दिए थे। बिल्डर ने 2013में फ्लैट हैंड ओवर देने का वादा किया था। जो पूरा नहीं किया।
फ्लैट देने की बारंबार विनंती करने के बाद उपरोक्त बिल्डर में 26अप्रैल 2016को उनका एग्रीमेंट कैंसिल कर दिया तथा इंटरेस्ट सहित 20लाख रुपए देने का वादा किया। बिल्डर ने श्री विश्वास को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के तीन चेक दिया, जिसका मूल्य 14लाख था, परंतु सभी चेक बिल्डर के खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण अस्वीकृत हो गए।
बार-बार विनंती करने के बाद बिल्डर ने मात्र एक लाख 50हजार रूपए लौटाया। साथ ही बीग बाजार के पास आस्था ट्विन टावर 'बी' में एक फ्लैट देने के लिए श्री विश्वास को राजी किया। जब श्री विश्वास ने उक्त स्थल का मुआयना किया तो पाया कि उन्हें फिर से ठगा गया है क्योंकि टावर 'बी' का कंस्ट्रक्शन चालू ही नहीं हुआ था तथा उसका फ्लोर प्लान भी सैंक्शन नहीं हुआ था।
श्री विश्वास ने उपायुक्त से गुहार लगाई कि उन्होंने अपने जीवन की सारी जमा पूंजी फ्लैट खरीदने में लगाई। परंतु राशि नहीं मिलने के कारण उनकी वित्तीय स्थिति बहुत ही खराब है। उपायुक्त ने उपरोक्त बिल्डर को फोन कर 3 दिन में राशि लौटाने का निर्देश दिया। राशि नहीं लौटाने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।
|