धनबाद में ग्राहकों एवं दुकानदारों मार्क्स नहीं लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने इस प्रकार के उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर धनबाद एसडीएम श्री राज महेश्वरम ने धनबाद के पुराना बाजार एवं बैंक मोड में कई दुकानें किए सील. आपको बता दूं कि पुराना बाजार की कपड़े की दुकान में जब धनबाद एसडीएम ने निगरानी करने पहुंची तो पाया गया कि न ही मार्क्स लगाए हुए हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए हुए हैं. इस तरह से सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर धनबाद एसडीएम ने अगले आदेश तक दुकान को किया सील. धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में श्रीराम प्लाजा के अंदर एक मोबाइल की दुकान को भी किया गया सील जब उन्होंने श्रीराम प्लाजा एचडीएफसी बैंक की निगरानी करने पहुंचे तो उन्होंने पूरे श्रीराम प्लाजा को भी अपनी निगरानी में लेते हुए निकल रहे थे उसी क्रम में एक मोबाइल की दुकान को भी उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते पाया तो उन्होंने तुरंत अगले आदेश तक दुकान को किया सील. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए जिस तरह से धनबाद पुलिस प्रशासन काम कर रही है उस तरह से आप सभी व्यवसायियों को भी मेरा साथ देना होगा अगर इस तरह से उल्लंघन किया जाएगा तो उनके प्रतिष्ठान भी किए जाएंगे बंद.
आज बैंक मोड़ तथा पुराना बाजार में औचक निरीक्षण किया गया। जहां कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर बैंक मोड़ के रायन मोबाइल, पुराना बाजार के नेशनल क्रोकरी, सावरमल रामअवतार तथा अप्सरा गारमेंट्स की दुकानो को सील कर दिया गया। pic.twitter.com/AinBPS5PaO — DC Dhanbad (@dc_dhanbad) July 24, 2020
आज बैंक मोड़ तथा पुराना बाजार में औचक निरीक्षण किया गया। जहां कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर बैंक मोड़ के रायन मोबाइल, पुराना बाजार के नेशनल क्रोकरी, सावरमल रामअवतार तथा अप्सरा गारमेंट्स की दुकानो को सील कर दिया गया। pic.twitter.com/AinBPS5PaO