समय न्यूज़ 24 डेस्क
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर नगर निगम ने सोमवार को समाहरणालय सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में सैनिटाइजेशन आरंभ किया।नगर निगम के नगर प्रबंधक शब्बीर आलम, रणधीर कुमार वर्मा तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक शुभम कुमार जयसवाल के नेतृत्व में समाहरणालय, रणधीर वर्मा चौक से लेकर कोर्ट रोड पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया।
नगर प्रबंधक शब्बीर आलम ने बताया कि उपायुक्त के साथ नगर निगम की हुई बैठक में उपायुक्त द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सार्वजनिक स्थानों पर सैनेटाइजेशन अभियान चलाकर भीड़ वाले इलाके में केमिकल का छिड़काव किया जा है।
उन्होंने बताया सभी 55 वार्डो में सैनेटाइजेशन के लिए चार हजार लिटर क्षमता के पांच टैंकर को लगाया गया है। दो दिनों के अंतराल पर हर क्षेत्र को सेनेटाइज किया जाएगा।
|