कोयलांचल में इन दिनों लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बाघमारा कोयलांचल के कतरास में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत का मामले से लोग उभर भी नही पाये थे कि प्रखण्ड मुख्यालय से महज 2 से 3 किलोमीटर दूर के पंचायत माटिगढा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज होने की बात सामने आ गई। माटिगढा मुखिया पति का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। मुखिया पति के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद में जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम माटिगढा पहुची। 108 एम्बुलेंस से मंगलवार देर शाम माटिगढा पहुच अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि मुखिया पति बिहार के ओरंगाबाद किसी शादी समाहरोह में शामिल होने गए थे। शादी समाहरोह से वापस आने के बाद बीमार हो गए थे। धनबाद में ही किसी निजी लेब में अपना जांच करवाया था। जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम जो सूचना दिया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग सूचना मिलने के बाद माटिगढा पहुच अपने साथ ले गई। वही माटिगढा में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद से क्षेत्र के लोग भयभीत है। आचनक माटिगढा में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने से पंचायत के लोग दहशत में है।