समय न्यूज़ 24 डेस्क
आज दिनांक 11 जुलाई 2020 चौथाई कुल्हि, झरिया, तिवारी मंदिर के प्रांगण में युवाओं के द्वारा किया गया वृक्षारोपण लगभग 25 पौधे लगाए गए जालियों के साथ आम, अमरूद, निम, गुलमोहर, अर्जुन के पौधे । झरिया थाना के निरीक्षण पंकज वर्मा एवं बिरसा हेमरम ने कहा यह मौसम पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तम है पर्यावरण संरक्षण भी हमारा कर्तव्य है और इसे सब को करना चाहिए । यूथ कांसेप्ट के अखलाक अहमद ने कहा झरिया जैसे प्रदूषित शहर मैं पौधा लगाना बहुत ही जरूरी है पर्यावरण को संकट से बचाने के लिए हमें outsourcing से निकलने वाली दूषित हवा और कचरा का सही तरीके से निस्तारण करना चाहिए। जिससे हवा, जल और भूमि जैसे प्रदूषण होने से रोक कर हम अपने पर्यावरण को संरक्षित कर सके। हमे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ की कटाई पर रोक लगनी चाहिए। तथा हमे वृक्षारोपण भी करने चाहिए। दीपक वर्मा ने कहा पौधारोपण के लिए युवाओं को जागरूक और समाज को जागृत करना हमारा कर्तव्य है। मौके पर उपस्थित झरिया थाना के गश्ती दल के 15 सदस्य राजू सेठ दीपक वर्मा अखलाक अहमद रवि आजाद सज्जाद मंसूरी विनोद वर्मा आदि उपस्थित थे।
|