समय न्यूज़ 24 डेस्क
कतरास कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बंगाल के मशहूर कलाकार गणेश शर्मा के द्वारा पाठशाला के लिए विभिन्न चौक चौराहों और ग्रामीण इलाकों में पेंटिंग के माध्यम से कई खूबसूरत आकृतियां और संदेश बनाई जा रही है। जिससे लोगों के प्रति एक सकारात्मक भावना कोरोना से बचने के प्रति पैदा की जा सके। अब तक पाठशाला ने 20 जगहों पर इस तरह की चित्रकारी बनाई है lपाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी गोविंद कुमार सोनार ने बताया की चित्रकारी लोगों के दिमाग पर बहुत दिनों तक घर करती है। और खासकर छोटे बच्चों को अपनी और आकर्षित भी करती है। इसलिए पाठशाला ने "मिशन पिकासो" के अंतर्गत यह अनूठी पहल प्रारंभ की है। जिसमें बहुत अच्छे स्तर से की चित्रकारी को प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
फिलहाल पाठशाला कोरोना से बचने के उपाय जैसे की साबुन से हाथ धोना , मास्क पहने रखना और भीड़-भाड़ से से बच के रहना है आदि शामिल है। पाठशाला का लक्ष्य पूरे धनबाद जिला में ऐसे 200 चित्रकारी को स्थापित किया जाए।
|