समय न्यूज़ 24 डेस्क
धनबादबार में मचा हुआ है हड़कंप, बड़बोले वकील को जांच के लिए जबरदस्ती कोरेन्टीन सेंटर भेजवाया
धनबाद : कोरोना संक्रमण को फैलाने में धनबाद के कुछ जिम्मेदार और जागरूक समझे वाले लोग भी आपराधिक लापरवाही बरत रहे हैं। निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक की घोर लापरवाही के चलते उनसे हुए संक्रमण की चेन पहले ही 11 तक पहुंच चुकी है। अब खबर आई है कि इस चिकित्सक की सरायढेला बंधन बैंक में कार्यरत कोरोना पॉजिटिव बेटी के सम्पर्क में धनबाद बार एसोसिएशन के एक कार्यकारी सदस्य भी आये हैं। इस बड़बोले अधिवक्ता की घोर लापरवाहीपूर्ण गतिविधियों के चलते ना केवल बार के कई पदाधिकारियों और वकीलों में बल्कि उनके सम्पर्क में आने वाले दर्जनों लोगों में संक्रमण की आशंका से हड़कंप मचा हुआ है।
मालूम हो कि निरसा डॉक्टर परिवार के कुल 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं। बन्धन बैंक में कार्यरत उनकी बेटी के सम्पर्क में आकर 2 अन्य बंधन बैंक महिला कर्मियों के अलावा पीएमसीएच के एक दंत चिकित्सक भी संक्रमित हो चुके हैं।
लापरवाही की हद तो देखिये
धनबाद बार के इस लापरवाह वकील ने यह जानने के बाद भी कि बंधन बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, ना तो अपनी जांच कराने के सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग को नियमतः सूचना दी और ना ही खुद आइसोलेट होकर होम क्वोरेंटिन में गए। उल्टे रोजाना बार कार्यालय जाते रहे और अन्य वकीलों से खुल कर मिलते रहे। यही नहीं, वे खुलेआम यह चर्चा करते भी सुने गए कि वे किस-किस के सम्पर्क में आये हैं। बताया कि बंधन बैंक कर्मी की कलम दस्तख़त के बाद वह अपने ही साथ ले आये हैं। इस दौरान वे बार के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों से गले भी मिले हैं, कोलकाता गए और लौटे , लोयाबाद काठगोला स्थित अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलते रहे। वहीं स्थित एक बैंक भी गए। यह भी बताया कि वह ससुराल भी गए और वहाँ बच्चों को गोद में खेलाया।
बार ने जबरदस्ती कोरेन्टीन सेंटर भेजवाया
बताते हैं कि कोरोना पॉजीटिव के सम्पर्क में आये इस बड़बोले वकील की हरकतों को जानने के बाद बार के पदाधिकारियों ने उसे आने से मना किया और जांच कराने को कहा। मगर वे नहीं माने, आते रहे। इस पर सोमवार की बार में बहुत कहासुनी ही नहीं धक्कामुक्की भी हुई। इसके बावजूद मंगलवार को वे फिर बार पहुंच गए। इस पर बार के पदाधिकारियों ने उन्हें लिखित रूप से आने से मना करते हुए जांच कराने को कहा। इसकी कॉपी बार के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा न्यायाधीशों व स्वास्थ्य विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी स्वाब जांच को वकील को लेकर गए और सदर अस्पताल स्थित कोरेन्टीन सेंटर में भर्ती कराया।
अब सम्पर्क में आये तमाम लोग भगवान से मना रहे हैं कि जांच रिपोर्ट निगेटिव आए। दुर्भाग्यवश रिपोर्ट यदि पॉजिटिव आई तो जांच कराने वालों की लम्बी लाइन लग जाएगी।
|